आईपीएल एलिमिनेटर मैच : केकेआर ने राजस्थान पर की जीत की हैट्रिक

IPLEliminator,  KKR, WIN, HomeGround, RajsthanRoyal, Sports

कोलकाता (एजेंसी)। ईडन गार्डंस में आईपीएल-11 के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है। जहां उनका सामना इसी मैदान पर 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। संजू सैमसन 50 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 52 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 49 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 22 रन ही दिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। राजस्थान की टीम ने ईडन गार्डंस पर कुल 8 मैच खेलें हैं, जिनमें उन्हें आखिरी बार 2008 में ही जीत मिली थी। उसके बाद 10 साल में वे यहां कोई भी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं।

कप्तान अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। त्रिपाठी को 20 रन पर पीयूष चावला ने आउट किया। उनके बाद क्रीज पर आए संजू सैमसन और रहाणे ने 62 रन की साझेदारी की। रहाणे को 46 रन पर कुलदीप यादव ने आउट किया। स्टुअर्ट बिन्नी शून्य पर आउट हो गए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। सुनील नरेन 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में कृष्णप्पा गौतम का शिकार बन गए। उसके बाद गौतम ने रॉबिन उथप्पा को 3 रन पर आउट किया। पारी के चौथे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने नीतीश राणा को 3 रन पर आउट किया। चौथे विकेट के रुप में क्रिस लिन आउट हुए। वे 18 रन पर श्रेयस गोपाल को अपना विकेट दे बैठें। शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए।