श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के बटाला जिले के गांव कीड़ी अफगाना की चड्ढ़ा शुगर एंड वाइन मिल से व्यास नदी में बहे शीरे के संपर्क आया जहरीला पानी शनिवार रात गंगनहर के खखां हैड को पार कर आज जिले की विभिन्न नहरों में प्रवेश कर गया। प्रशासन या जलदाय विभाग ने अभी तक इस पानी के नमूने लेने की कोई योजना नहीं बनाई और ना ही प्रशासन ने लोगों से इस पानी का उपयोग नहीं करने की बात कहीं है जबकि पंजाब में स्थानीय प्रशासन ने व्यास नदी के आसपास बसे गांवों के लोगों से पानी का उपयोग नहीं करने की अपील शीरा बहने का पता चलते ही कर दी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि शीरा युक्त पानी का रंग मटमैला है और उन्हें मजबूरी के चलते संग्रहन करना पड़ रहा है। चड्ढ़ा शुगर एंड वाइन मिल व्यास नदी के किनारे पर है। मिल के टैंकों में रखा लाखों टन शीरा बुधवार रात व्यास नदी में बह गया था। इससे नदी के पानी का रंग मटमैला हो गया और उसमें आॅक्सीजन की मात्रा कम होने से बड़ी संख्या में जलीय जीव-जंतु मर गए। मिल प्रबंधन ने यह शीरा शराब निर्माण के लिए टैंकों मे भर कर रखा हुआ था। अत्यधिक तापमान के कारण शीरा उफन कर टैंकों से बाहर आ गया और मिल के पानी और अपशिष्टों की निकासी लिए बने नालों से होते हुए व्यास नदी में गिरने लगा।