नकली आभूषणों पर गोल्ड लोन लेने वाले कई और राउंडअप

Roundups, Gold Loans, Counterfeit Jewelery

पूछताछ में जुटी पुलिस

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नकली आभूषणों पर 64 लाख 82 हजार रुपए का गोल्ड लोन प्राप्त कर धोखाधड़ी करने के प्रकरण में टाउन पुलिस ने कई और आरोपितों को राउंडअप किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। देर शाम संभवतया राउंडअप आरोपितों की गिरफ्तारी सार्वजनिक की जाएगी। इससे पहले पुलिस ने इस प्रकरण में मंगलवार को कालूराम नायक पुत्र कुंभाराम नायक व बलजिंद्र उर्फ मंगासिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया था। बुधवार को दोनों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड मंजूर करवाया। टाउन थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर ने बताया कि रिमांड पर चल रहे व राउंडअप आरोपितों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रकरण के शेष आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है।

 गौरतलब है कि एसबीआई की टाउन में वाल्मीकि चौक के नजदीक स्थित शाखा के प्रबंधक रमेश कुमार पुत्र बनवारीलाल अरोड़ा निवासी सेक्टर तीन, टाउन ने 15 मार्च को मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि सुरजीत कुमार पुत्र बृजलाल नायक, पृथ्वीराज पुत्र सुभाष, मोहनलाल पुत्र बीरबलराम, रेवंतराम पुत्र बीरबलराम नायक निवासी 22 एनडीआर, नत्थूराम पुत्र कुरड़ाराम नायक निवासी मोहनमगरिया, मदनलाल पुत्र बस्तीराम, रामलाल पुत्र देवीलाल, सरजीत पुत्र रामप्रताप, ममता भाट पत्नी पुरखाराम, मोहनलाल पुत्र गिरधारी नायक, अशोक पुत्र कानाराम, विजयपाल पुत्र सुरजाराम नायक सहित अन्य ने बैंक में गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया।

उन्होंने जंक्शन के राजीव चौक स्थित बैंक के पैनल गोल्डस वैल्यूवर शिव शक्ति ज्वैलर्स के अक्षय कुमार गोयल पुत्र विजय कुमार को बुलाकर आवेदकों की ओर से पेश किए गए स्वर्ण आभूषण की जांच करवाई तो अक्षय ने जेवरातों के असली होने की बात कही। इस पर बैंक ने उक्त सभी आवेदकों को कुल 64 लाख 82 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत कर दिया। इसी दौरान एसबीआई की सतीपुरा शाखा में नकली आभूषण पर गोल्ड लोन लेने का प्रयास करने का मामला सामने आया तो उच्चाधिकारियों के आदेशों पर 46 ऋण खातों की जांच की गई तो स्वर्ण आभूषण नकली पाए गए। पुलिस ने उक्त 12 जनों के अलावा शिव शक्ति ज्वैलर्स के अक्षय गोयल आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया।