ये बदलाव दो अप्रैल से लागू हो जाएगा
नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती के नियमों में बदलाव लाया जा रहा है और अब कुश्ती मुकाबलों में निर्दयता का परिचय देने पर आकामक पहलवान को रेड कार्ड दिखाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अपनी पिछली कार्यकारी समिति की बैठक कुश्ती के कुछ नियमों में बदलाव किया है और ये बदलाव दो अप्रैल से लागू हो जाएगा। नए बदलाव के अनुसार धारा 53 में मुकÞाबले के दौरान निर्दयता का परिचय देने पर आकामक पहलवान को रेड कार्ड दिखाया जाएगा। धारा 47 में ग्रीकोरोमन शैली की कुश्ती में पैसिविटी की समय सीमा को हटा दिया गया है। पार-तेरे पोज़ीशन के आदेश को एक राउंड में एक ही लागू किया जा सकता है।
नकारात्मक कुश्ती लड़ने पर फ्रीस्टाइल कुश्ती में विपक्षी को कॉशन के साथ एक अंक दिया जाएगा जबकि ग्रीको रोमन शैली की कुश्ती में ऐसी स्थिति में एक कॉशन के साथ दो अंक दिए जाएंगे। धारा 49 में फ्रीस्टाइल शैली की कुश्ती में पकड़ से दूर भागने पर विपक्षी को कॉशन के साथ एक अंक दिया जाएगा जबकि ग्रीको रोमन कुश्तियों में ऐसी स्थिति के लिए कॉशन और दो अंक दिए जाएंगे। धारा 50 में मैट से दूर भागने पर पकड़ वाला नियम ही लागू होगा। डेंजर पोज़ीशन की स्थिति में दोनों शैली की कुश्तियों में ऐसा करने पर कॉशन के साथ दो अंक दिए जाएंगे।