इंडियन वेल्स (एजेंसी)। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने उलटफेर से बचते हुए यहां इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है जहां वह अपने रिकार्ड छठे खिताब के लिए जुआन मार्टिन डेल पोत्रो की आखिरी चुनौती का सामना करेंगे। शीर्ष वरीय स्विस खिलाड़ी को पुरुष एकल सेमीफाइनल में गैर वरीय बोर्ना कोरिच से संघर्ष झेलना पड़ा लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने 5-7, 6-4, 6-4 से जीत अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं अन्य मुकाबले में अर्जेंटीना के पोत्रो ने मिलोस राओनिक को 6-2, 6-3 से हराया।
फेडरर अब इंडियन वेल्स में रिकार्ड छठी बार खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गए हैं। लेकिन उन्हें पोत्रो की चुनौती का सामना करना होगा जिन्होंने सितंबर में यूएस ओपन क्वार्टरफाइनल में स्विस खिलाड़ी को हराया था। 21 वर्षीय क्रोएशियाई खिलाड़ी कोरिच ने भी स्विस मास्टर को काफी चुनौती दी और अपने मजबूत बैकहैंड से पहला सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया। इंडियन वेल्स के अपने नौ मैचों में फेडरर ने पहली बार अपना सेट गंवाया है। वहीं दूसरे सेट की शुरुआत में भी कोरिच ने फेडरर की सर्विस ब्रेक की जिससे आम दर्शकों सहित मैच देख रहे हॉल आॅफ फेम रॉड लेवर और पीट सम्प्रास भी हैरान रह गए।
20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने फिर अनुभव का फायदा उठाया और अगले दोनों सेटों में वापसी कर ली और दो घंटे बाद आखिरकार जीत अपने नाम की। 36 साल के फेडरर का इस वर्ष सत्र की शुरुआत के बाद से अभी तक 17-0 का रिकार्ड बना हुआ है। वहीं डेल पोत्रो का मैच कनाडाई खिलाड़ी के खिलाफ करीब एक घंटे तक चला मैच एक तरफा ही रहा। पोत्रो ने मैच में पहली सर्विस पर 90 फीसदी अंक जीते और पांच में से चार बार राओनिक की सर्विस ब्रेक की। 20 वर्षीय अर्जेंटीनी खिलाड़ी की यह करियर में 400वीं जीत भी है। पोत्रो अब पहली बार इंडियन वेल्स में खिताब जीतने से एक कदम दूर हैं। वह वर्ष 2013 में राफेल नडाल से फाइनल हार गए थे। उनका फेडरर के खिलाफ 6-18 का जीत-हार रिकार्ड है।