पटियाला/समाना/डकाला/सरसा। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन रहमोंकर्म (गुरुगद्दी दिवस) के उपलक्ष्य में ब्लॉक समाना की साध संगत की तरफ से 20 जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया। इस मौके ब्लाक समाना के पंकज इन्सां ने बताया कि अमर शहीद दर्शन सिंह के परिवार द्वारा पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी के पवित्र गुरुगद्दी दिवस मौके 20 जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया गया।
उन्होंने कहा कि अमर शहीद दर्शन सिंह का पूरा परिवार मानवता भलाई के सेवा के लिए हमेशा ही तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि यह वह जरूरतमन्द परिवार हैं जो अपने परिवार का पालन पोषण करने से असमर्थ हैं व इनको हर माह का राशन दिया जाता है।
इस मौके सुरेन्द्र कौर इन्सां, हरमनदीप सिंह इन्सां, अकाशदीप सिंह इन्सां, सिमरनदीप कौर इन्सां, सिमरमीत कौर इन्सां, फतेहदीप सिंह इन्सां, सीरत इन्सां, ब्लाक भंगीदास ललित इन्सां, नीलम इन्सां, दर्शना इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों सहित बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।
ब्लॉक धबलान की साध-संगत द्वारा पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र महा रहमोंकर्म दिवस (गुुरुगद्दी दिवस) पर पांच जरूरतमन्द परिवारों को राशन बांटा गया। इस मौके समूह साध-संगत द्वारा गांव ददहेड़ा में नामचर्चा आयोजित की गई। नामचर्चा दौरान कविराजों ने पवित्र ग्रंथों में शब्दबानी की। इसी दौरान जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया गया। इस मौके गुरमेल सिंह ब्लॉक भंगीदास, हरविन्दर सिंह, कैप्टन जरनैल सिंह, डॉ. राम सिंह ददहेड़ा, रामिन्दर सिंह, गुरमीत सिंह, भीमा इन्सां, गुरसेवक सिंह, जसपाल सिंह, हरमेश सिंह, सुजान बहनें देविन्दर कौर, मूर्ति देवी, बलविन्दर कौर, माया देवी, दयावंती, अमनदीप सरमा आदि के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद थी।
परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन गुरुगद्दी दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने 22 जरूरतमंद परिवारों को फूड बैंक से एक माह का राशन वितरित किया वहीं रहमत कॉलोनी में भी जरूरमंद परिवार को राशन व बच्चों को स्टेशनी वितरित की गई।