पावन अवतार दिवस पर डेरा सच्चा सौदा में आयोजित हुई नामचर्चा

Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Shah Mastana Ji, Naam Charcha, Welfare Works

रक्तदान व जरूरतमंदों की मदद कर मनाया जन्मोत्सव

सरसा। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी धाम, सरसा स्थित सत्संग पंडाल में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में पूजनीय माता नसीब कौर जी इन्सां (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आदरणीय माता जी) समेत आदरणीय शाही परिवार के समस्त सदस्यों व डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन समिति के अलावा आस-पास से हजारों की तादाद में साध संगत ने शिरकत की।

Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Shah Mastana Ji, Naam Charcha, Welfare Works

इस अवसर पर कविराज भाईयों ने भजन गाकर पावन अवतार दिवस पर पूजनीय साईं शाह मस्ताना जी महाराज का यशोगान किया। नामचर्चा के दौरान पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेपरवाह साईं मस्ताना जी महाराज की रिकॉर्डिड वीडियो भी चलाई गई जिसमें पूज्य गुरु जी ने बेपरवाह सार्इं मस्ताना जी महाराज के पवित्र जीवन और उनके मानवता पर किए गए महान परोपकारों पर प्रकाश डाला।

Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Shah Mastana Ji, Naam Charcha, Welfare Works

नामचर्चा के अंत में डेरा सच्चा सौदा की परंपरा अनुसार मानवता भलाई कार्योँ के अंतर्गत कई गरीब परिवारों को पूज्य माता जी व डेरा मैनेजमैंट द्वारा राशन वितरित किया गया।

Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Shah Mastana Ji, Naam Charcha, Welfare Works

तत्पश्चात शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेश्नल ब्लड बैंक में पूज्य गुरु जी के सुपुत्र साहिबजादे जसमीत सिंह इन्सां व आदरणीय दामाद डॉ. शान-ए-मीत जी इन्सां सहित सैकड़ों भाई-बहन अनुयायियों ने रक्तदान कर पूज्य सार्इं जी के पावन अवतार दिवस को मनाया।