नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ (INDVSL ODI) वनडे सीरीज के पहले मैच को टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीत लिया। रविवार को दांबुला में खेले गए इस मैच में श्रीलंका की टीम 216 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारत ने 28.5 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेल में गुरुवार 24 अगस्त को खेला जाएगा।
मैच में छा गए ये 6 इंडियन | INDVSL ODI
- शिखर धवन (132* रन)
- विराट कोहली (82* रन)
- अक्षर पटेल (3 विकेट)
- केदार जाधव (2 विकेट)
- युजवेंद्र चहल (2 विकेट)
- जसप्रीत बुमराह (2 विकेट)
धवन बने मैन ऑफ द मैच | INDVSL ODI
मैच में भारत की ओर से शिखर धवन ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 11वीं और श्रीलंका के खिलाफ तीसरी सेन्चुरी लगाई। धवन 132* रन बनाकर नॉटआउट रहे। 90 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 20 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। इस मैच में धवन ने अपने वनडे करियर की फास्टेस्ट सेन्चुरी लगाई। उन्होंने 71 बॉल पर अपने 100 रन पूरे किए थे। इससे पहले उनकी सबसे तेज सेन्चुरी 73 बॉल पर थी। जो उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कानपुर में 2013 में बनाई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।