3 दिन से टूटा पड़ा था दूसरा ट्रैक, सोता रहा रेलवे
मुजफ्फरनगर ।यहां शनिवार को खतौली स्टेशन के पास हुए रेल हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, हादसे से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें घटनास्थल से कुछ दूरी पर तैनात गेटमैन और एक रेलवे वर्कर की बातचीत है। इस ऑडियो में गेटमैन खुलासा कर रहा है कि खतौली में रेल पटरी रेलवे कर्मचारियों ने ही काटी थी, मगर ट्रेन आने से पहले वो उसे जोड़ नहीं पाए। यही वजह रही कि इतना बड़ा हादसा हो गया। जिस वक्त हादसा हुआ, जूनियर इंजीनियर (जेई) ने अपना फोन बंद कर लिया।
इसी ऑडियो क्लिप में आगे गेटमैन ने एक और बड़ा खुलासा किया है। गेटमैन ने बताया है कि शनिवार रात हुए हादसे से दो दिन पहले भी इस तरीके का मामला सामने आया था। गेटमैन के मुताबिक, घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही 2 दिन पहले ही एक दूसरी पटरी टूटी हुई मिली थी। गेटमैन का कहना है कि तीन दिन तक उस तरफ कोई नहीं गया। गेटमैन के मुताबिक, इस लाइन के 2 स्लीपर भी टूटे हुए मिले थे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पटरी काफी पहले टूट गई होगी। बावजूद इसके किसी ने उसकी सुध नहीं ली।
ऑडियो क्लिप में गेटमैन बता रहा है कि पटरी जोड़ी नहीं गई थी और ट्रेन के आने का वक्त हो गया था। ऐसे में सुरक्षा के लिए न कोई सिग्नल दिया गया और न ही लाल झंडा लगाया गया। बातचीत में गेटमैन ये भी कह रहा है कि हादसे के बाद ड्यूटी पर तैनात गैंगमैन, लोहार और जेई मौके से फरार हो गए और जेई ने तो अपना फोन बंद कर लिया। बता दें, इस ऑडियो क्लिप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।