किसानों की आय को दोगुनी करना
चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य को आगे बढ़ाने की पहल की है तथा इस कड़ी में सिंचाई परियोजनाओं व नहरी तंत्र के जीणोद्धार के लिए विश्व बैंक को सहयोग करने की 700 करोड़ रूपए की मांग भेजी गई है। इसके अलावा, कृषि की मृदा शक्ति बनाए रखने के लिए आरंभ किए गए सोयल हैल्थ कार्ड के तहत पुरस्कार आरंभ भी किए जाएंगे।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओपी धनखड़ को विभाग के प्रधान सचिव अभिलक्ष लिखी ने पंचकूला में कृषि संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए बुलाए गए एक दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ में चर्चा के दौरान दी। उन्होंने इस बात से भी अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की सब्सीडी संबंधित जानकारी के लिए अलग से नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।