नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सांसद बेटी मीसा भारती और मीसा के पति शैलेश कुमार को आयकर विभाग ने एक और नोटिस जारी कर आगामी सोमवार को पेश होने के लिए कहा है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तथा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी आपराधिक मामला दर्ज कराए जाने की संभावना है।
आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति मामले में मीसा से पूछताछ
आयकर विभाग शेल कंपनियों के जरिये लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दिल्ली और पटना में बेनामी संपत्ति मामले में महंगी संपत्तियां खरीदने की जांच कर रहा है। ईडी ने आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति मामले में 11 जुलाई को मीसा से पूछताछ की थी। उसने 12 जुलाई को हवाला मामले में लालू के दामाद शैलेश से कई घंटे तक पूछताछ की थी। मीसा के चार्टर्ड एकाउटेंट राजेश अग्रवाल के खिलाफ ईडी पटियाला हाउस अदालत में पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुका है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।