युग प्रवर्तक Saint Dr MSG

Saint Dr MSG Biography, Dera Sacha Sauda, Welfare Work, Birthday Celebration

महान हस्ती को सच कहूँ का नमन् | Saint Dr MSG Biography

Sirsa: आमतौर पर यदि कोई इंसान 8-10 प्रकार के कार्य करने में माहिर हो तो दुनिया दांतों तले अंगुली दबाने लगती है और समाज उसे अजूबा मानने लगता है। अपने बुद्धि और कौशल से यदि कोई सैकड़ों तरह के कार्य करने में पूरी तरह से निपुण हो, और उन कार्यों में दर्जनों विश्व कीर्तिमान बनने लगें तो आप क्या कहेंगे …? (Saint Dr MSG Biography)

ऐसी ही महान हस्ती हैं सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Saint Dr MSG Biography) जो विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत, ऐतिहासिक व बेमिसाल कार्य कर आवाम को न केवल रूहानियत, सूफियत की वास्तिवकता का परिचय करवा रहे हैं बल्कि उन्हें जीवन की सच्ची राह दिखाने के साथ-साथ अध्यात्म व इंसानियत का भी पाठ पढ़ाते आ रहे हैं।

मानवता को समर्पित 50 साल | Saint Dr MSG Biography

उनका हर कर्म मानवता को समर्मित है, फिर चाहे वह रूहानी सत्संग हो या फिल्मों का निर्माण या फिर गायन, वादन, खेती-बाड़ी, पशुपालन, खेल व तकनीक। इस हस्ती द्वारा मानवता के हित में किए जा रहे परोपकारी कार्यों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि इन्हें वर्तमान समय का ‘युग प्रवर्तक’ भी कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

सृष्टि के कल्याण व समाज में घर कर चुकी विभिन्न सामाजिक बुराइयों के खात्मे के लिए डॉ. एमएसजी ने अपने पावन रहमोकर्म से न केवल जागरूकता अभियान चलाए बलिक वृहद स्तर पर रूहानियत व मानवता भलाई कार्यों का डंका बजाकर आवाम को सुख-शांति का मार्ग दिखाया।

यही नहीं डॉ. एमएसजी ने नशों, शराब, मांसाहार, वेश्यावृति, अंधविश्वास व अन्य कुरीतियों की दलदल में धंसे करोड़ों लोगों को इन बुराइयों व आडंबरों की बेड़ियों से निजात दिलवाकर पूर्ण सुख शांति का भी मार्ग दिखाया है।



परोपकार का यह सिलसिला अब भी अनवरत जारी है। धर्म, जात, मजहब से परे हट डॉ. एमएसजी बगैर किसी भेदभाव के समाज में नैतिक व सांस्कृतिक क्रांति का आगाज कर आज पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हैं। आज समूची कायनात इस युगपुरुष का गोल्डन जुबली 50वां पावन अवतार दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मना रही है। ऐसी महान हस्ती को समस्त सृष्टि व सच कहूँ परिवार का कोटि-कोटि नमन्।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।