झंडे पर लिखा है जश्न आजादी पाकिस्तान
- हरे व सफेद गैस के गुब्बारों से उड़ कर पहुंचा झंडा
शाहबाद(सच कहूँ न्यूज)। शाहाबाद से करीब 5 किलोमीटर दूर गांव सुर्खपुर के खेतों से पाकिस्तान का झंडा पड़ा मिला है। पाकिस्तान का यह झंडा सफेद व हरे गैस के गुब्बारों से लिपटा हुआ है और उर्दू भाषा में झंडे पर जश्न आजादी पाकिस्तान लिखा हुआ है। फिलहाल इस झंडे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
गांव सुर्खपुर के सुरेन्द्र पाल सैनी व प्रदीप सैनी ने बताया कि रविवार को सुबह 6 बजे वह अपने खेतों में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गैस के गुब्बारों से लिपटा पाकिस्तान का झंडा उनके खेत में पड़ा था।
सुरेन्द्र पाल सैनी ने बताया कि इस पर उन्होंने गांववासियों को एकत्रित करके इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में दी। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और झंडे को अपने कब्जे में लिया। गांववासियों के मुताबिक झंडे को लेकर किसी तरह की भ्रांति नहीं पालनी चाहिए। क्योंकि यह झंडा हवा में उड़कर यहां तक पहुंचा है। थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि उन्होंने खेतों से पाकिस्तान का झंडा मिलने की सूचना आलाधिकारियों को दे दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।