मुख्य सचिव को दो सप्ताह में रिपोर्ट पर अपनी टिप्पणी देकर वापिस भेजने के लिए कहा
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में रेत खदानों की नीलामी में अनियमितताओं के लगे आरोपों की जांच कर रहे जस्टिस जेएस नारंग कमीशन ने अपनी रिपोर्ट पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंप दी है। जस्टिस नारंग ने सुबह मुख्य मंत्री को उनके की सरकारी रिहायश पर मिल कर रिपोर्ट सौंपी। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजते दो सप्ताह में अपनी टिप्पणी देकर वापस भेजने के लिए कहा।
सभी पहुओं पर की जांच
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस जे.ऐस. नारंग के कमीशन को बहु-करोड़ी रेत खनन नीलामी में सिंचाई और बिजली मंत्री विरुद्ध अनियमितताओं के लगे दोषों के साथ जुड़े सभी पहलुयों की जांच के लिए कहा गया था।
इन सवालों पर की जांच
आयोग को इस पक्ष की जांच करने के लिए कहा गया था कि क्या मंत्री के पूर्व कर्मचारियोंं को दो खदानों के टैंडर देने के अवसर बोली के नियमों और शर्तों की पालना की गई थी और क्या इन दोनों खदानों को अलाट करने में बोली की कीमत संबंधित राणा गुरजीत सिंह का किसी किस्म का प्रभाव था और क्या बोलीकारों ने इन दोनों खदानों के लिए मंत्री की तरफ से बोली दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।