नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का टेन्योर आज खत्म हो रहा है। शुक्रवार को वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले बुधवार को अंसारी ने कहा कि हिंदुत्व भारत की पहचान रहा है, न कि किसी का बीफ खाना। बीफ पर बैन लगाने वाले बयानों से नजरअंदाज और पक्षपात करने की बात ही सामने आती है। अंसारी के बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुस्लिमों के रहने के लिए भारत से बेहतर कोई मुल्क नहीं है और न ही हिंदुओं से बेहतर उनका दोस्त।
और क्या बोले अंसारी?
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बारे में अंसारी ने कहा, “कोविंद के राष्ट्रपति बनने से पहले से ही मैं उन्हें जानता था। ये मेरे लिए फायदेमंद रहा। उनके गवर्नर बनने के दौरान मैं कई बार बिहार गया। उनसे अच्छी बातचीत हुई। हर शख्स की अपनी एक राजनीतिक सोच होती है। लेकिन चीजें आपको नया अनुभव देती हैं। ये सच है कि संवैधानिक पद पर बैठने के बाद कुछ बाधाएं होती हैं। लेकिन उन्हें समझदारी से हल किया जा सकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।