सुरक्षा वाल से पानी केवल तीन फीट नीचे
- यदि अब बरसात हुई तो कई गांव होंगे प्रभावित
रोपड़/श्री आनंदपुर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद स्वां नदी व सतलुज दरिया उफान पर बह रहा है। गांव लोद्दीपुर में दरिया के किनारों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए लगाई गई करेट वाल से पानी महज तीन फीट नीचे चल रहा है। हालात यह हैं कि अगर ऊपरी क्षेत्रों सहित स्थानीय इलाके में अधिक बारिश होती है तो दरिया का पानी करेट वाल को क्रॉस करते हुए गांवों में घुसकर नुकसान पहुंचा सकता है।
पिछले साल भी हुआ था नुकसान
ग्रामीण हरदीप सिंह बबली, मलकीयत सिंह, गज्जन सिंह, दर्शन सिंह, बलविंदर सिंह तथा बलदेव सिंह बिल्लू ने बताया कि पिछले साल पानी के कटाव के कारण उनकी जमीन को काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद सबंधित विभाग ने जमीनों की सुरक्षा के लिए करेट वाल लगा दी थी।
प्रशासन योग्य कदम उठाए
उन्होंने बताया कि ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बरसात के बाद बारिश का पानी करेट वाल से लगभग तीन फुट नीचे बह रहा है। उन्होंने कहा कि यदि बारिश लगातार जारी रहती है तो पानी सतलुज में बढ़ जाएगा और पानी करेट वाल के उपर से गांव में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से योग्य कदम उठाने की मांग की है ताकि लोगों का नुकसान होने से बचाया जा सके।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।