कांग्रेसी उम्मीदवार विजेता करार, शिअद व आप ने बताया धक्केशाही
- आप व शिअद वर्करों ने डीसी दफ्तर के बाहर लगाया धरना
- प्रदर्शनकारियों ने मोगा-फिरोजपुर हाइवे किया जाम
मोगा (सच कहूँ न्यूज)। सत्ताधारी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के लिए साख का सवाल बने मोगा हलके के ऐतिहासिक गांव डरोली भाई के सरपंच के उपचुनाव विवादों के घेरे में आ गए हैं। बीती देर रात प्रशासन ने कांग्रेस उम्मीदवार नाहर सिंह को विजेता करार दे दिया परंतु अकाली दल और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की तरफ से इसे सरेआम धक्काशाही करार दिया गया है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को गांव वासियों ने आप तथा शिअद नेताओं के नेतृत्व में स्थानीय डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर रोष धरना देकर जिला प्रशासन और पंजाब सरकार खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।
धांधली का आरोप
प्रदर्शकारियों ने मोगा-फिरोजपुर हाईवे जाम कर दिया । चुनाव में हारने वाले उम्मीदवार शिंगारा सिंह और जगदीश सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव दौरान धांधली हुई है। दोनों उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि वोटों से 10 दिन पहले ही कांग्रेसी यह कह रहे थे कि यह चुनाव हर हाल में जीतना है ।
क्या जरूरत थी चुनाव करवाने की
रोष धरने को संबोधित करते आम आदमी पार्टी के जिला मोगा के प्रधान एडवोकेट रमेश ग्रोवर, केवल संघ ड्रोली, सीनियर नेता अजय शर्मा, अमित पुरी, अकाली दल के गुरजंट सिंह रामूवाला, काऊंसलर मनजीत सिंह धंमू मोगा, बिन्दर बिलासपुर आदि ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार अपने उम्मीदवार को जिताना ही चाहती थी तो चुनाव करवाने की क्या जरूरत थी।
कानून के तहत कार्रवाई करो: डीसी
जिला मोगा डिप्टी कमिश्नर दिलराज सिंह ने प्रदर्शकारियों को कानूनी ढंग के साथ पटीशन डालने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा वह कानून को ध्यान में रखते किया जाएगा। प्रशासनिक आधिकारियों ने किसी किस्म की धक्केशाही से साफ इन्कार किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।