जन्मदिन व शादी की सालगिह पर मिलेगी छुट्टी
- एडीजीपी ने सुनी पुलिस कर्मियों की समस्याएं
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। त्यौहारों में ड्यूटी, काम का बोझ व तनाव झेलने वाली पुलिस फोर्स को अब साल में दो छुट्टियां मिलना लाजमी कर दिया है। पुलिस विभाग के प्रत्येक मुलाजिम को उसके जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर छुट्टी देने की घोषणा की गई है। इससे उन्हें परिवार के साथ वक्त बिताने का समय मिलेगा और उनकी तनाव भरी जिंदगी को कुछ राहत मिलेगी। एडीजीपी लॉ एंड आॅर्डर रोहित चौधरी ने पुलिस लाइंस में आयोजित बैठक में पुलिस कर्मियों की मुश्किलों को सुना और घोषणा की है कि प्रत्येक पुलिस कर्मी को उसके जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर छुट्टी मिलेगी।
जनता से तालमेल बनाना जरूरी
एडीजीपी रोहित चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान बीट इंचार्ज और पीसीआर कर्मियों से भी बात की। उन्होंने कर्मियों को बताया कि वह अपने इलाके में रहने वाले लोगों के साथ गहन तालमेल बनाएं। अगर जनता पुलिस की मित्र बन गई तो समाज से अपराध का खात्मा आसानी से किया जा सकता है। इस मौके पर एडीजीपी ने बीट इंचार्ज को बीट बुक भी बांटी।
महिला पीसीआर तैनात रहेंगी स्कूलों के बाहर
मीटिंग के दौरान एडीजीपी ने पीसीआर की महिला जवानों के साथ भी विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि शहर के प्रत्येक स्कूल-कॉलेज के आसपास महिला पीसीआर की एक टीम तैनात रहेगी। इसके अलावा महिला पुलिस कर्मियों को संबंधित स्कूल की प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स के साथ एक वाट्स एप ग्रुप भी बनाना चाहिए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को कानून के प्रति जागरूक भी करना होगा।
नशे के खिलाफ जनता हो एकजुट
एडीजीपी ने जनता से अपील है कि नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस-पब्लिक का सहयोग जरूरी है। इसके बिना समाज से नशे का खात्मा नही किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर नशा समाप्त कर दिया जाए तो समाज से आधे से ज्यादा अपराध अपने आप खत्म हो जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।