नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति (Vice Presidential Election) के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही हैं। शाम तक रिजल्ट आ जाएगा। पहला वोट नरेंद्र मोदी ने डाला। एनडीए कैंडिडेट एम. वेंकैया नायडू और यूपीए के गोपालकृष्ण गांधी के बीच है। नायडू की जीत करीब-करीब तय है। दोनों सदनों में कुल 790 सांसद हैं। जीत के लिए 50% से एक ज्यादा वोट जरूरी है।
- वोटिंग के पहले वैंकेया ने कहा, मैं किसी पार्टी का नहीं हूं।
- ज्यादातर पार्टियां मेरी उम्मीदवारी का समर्थन कर रही हैं।
- उम्मीद करता हूं कि वे सभी मेरे लिए वोट करेंगे।मैं किसी नेता या पार्टी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।
- मैं भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहा हूं।
- मैं संसद के सभी सदस्यों को जानता हूं, वे मुझे जानते हैं।
- इसलिए मैंने कैम्पेन नहीं किया।
- मैंने सभी को विनम्रता से लेटर लिखा, रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा।
- भरोसा है कि सभी मुझे सपोर्ट करेंगे।
- गोपालकृष्ण गांधी ने कहा, सत्ता और विपक्ष दोनों को अधिकार है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार खड़े करें।
- एक संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ये चुनाव हो रहा है।
- इसमें लड़ाई का सवाल ही पैदा नहीं होता। हमारी राजनीतिक व्यवस्था ने ही ये मौका दिया है।
शाम 5 बजे तक वोटिंग | Vice Presidential Election
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। राजनीतिक दलों की तरफ से कोई व्हिप जारी नहीं किया गया है। इसकी वजह है कि वोट सीक्रेट बैलेट के जरिए डाले जाएंगे।
2) रिजल्ट कब आएंगे? | Vice Presidential Election
उपराष्ट्रपति पद की वोटिंग खत्म होने के ठीक बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। शाम 7 बजे तक रिजल्ट का एलान कर दिया जाएगा। मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी लगातार दो टर्म से इस पद पर हैं। उनका टेन्योर 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे और वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को 10 अगस्त को सांसद विदाई देंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।