सड़कों पर उतरे आॅप्रेटर, नेश्नल हाइवे जाम
भवानीगढ़ (विजय सिंगला)। कैप्टन सरकार द्वारा पंजाब की ट्रक यूनियनें बंद करने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को ट्रक यूनियन भवानीगढ़ ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष सरकार के नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाकर चंडीगढ़-भटिंडा हाइवे पर धरना लगा दिया।
कांग्रेस पर लगाया चुनावों में झूठे वायदे करने का आरोप
धरने को संबोधित करते हुए पंजाब ट्रक आप्रेटर यूनियन के कौर कमेटी सदस्य गुरतेज सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने ट्रक यूनियनें बंद कर लाखों लोगों के रोजगार को ठप्प कर दिया है। चुनावों के दौरान घर घर नौकरी देने के वायदे करने वाली कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालते ही ट्रक यूनियनें बंद करने के नादरशाही फरमान जारी कर लाखों परिवारों के मुंह से रोटी छीन ली है। उन्होंने कहा कि इस धक्केशाही के खिलाफ पंजाब भर के ट्रक आॅप्रेटर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार अपने फैसले को वापिस नहीं ले रही।
जालंधर में एक ट्रक आॅप्रेटर ने अपने ट्रक को आग के हवाले कर सरकार को चेतावनी दी कि यदि इंसाफ न मिला तो वह आग पूरे पंजाब में फैल जाएगी। उन्होंने समूह आॅप्रेटरों को यूनियन की प्रदेश कमेटी के संघर्ष निमंत्रण पर ज्यादा से ज्यादा गिनती में शामिल होने की अपील की।
इस मौके यूनियन के पूर्व प्रधान हरजीत सिंह, भरपूर सिंह, सरबजीत सिंह, सुखजिन्द्र सिंह, रजिन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह व जंगीर सिंह ने ट्रक आॅप्रेटरों के रोजगार को बचाने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने का ऐलान किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।