किसानों ने बचाया, विवाहिता की डूबने से मौत
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक युवक रिश्ते में बहन लगने वाली विवाहिता के ससुराल पहुंचा और उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर साथ ले गया। रास्ते में दोनों ने बाइक सहित नहर में छलांग लगा दी। युवक को तो आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने नहर से सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि विवाहिता पानी के तेज बहाव में आगे बह गई। उसका शव कई किमी दूर हैड पर बरामद हुआ। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में जंक्शन थाने में मृतका की माता ने उक्त युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार भादरा के गांव भांगवा निवासी वीरपाल (30) की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व रोड़ांवाली निवासी राजू पुत्र मोहनलाल के साथ हुई थी। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे वीरपाल की सुरेशिया निवासी सगी मौसी का लड़का सेठिया (27) पुत्र मेघराज नायक रोड़ांवाली पहुंचा तथा वीरपाल को उसके ससुराल से अपने साथ ले गया। दोनों ने बाइपास स्थित वाटर वर्क्स के पास से गुजर रही सार्दुल ब्रांच नहर में बाइक सहित छलांग लगा दी। दोनों को बाइक सहित नहर में गिरते देख पड़ोस के खेत में काम कर रहे किसानों ने देख लिया और वे भागकर मौके पर पहुंचे। किसानों ने सेठिया को तो सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि वीरपाल नहर में डूब गई। शुक्रवार सुबह जंक्शन थाने के सहायक उप निरीक्षक गिरधारीलाल व हैड कांस्टेबल सरजीत सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। धर्मपाल भी शादीशुदा है। दोनों के दो-दो बच्चे हैं।
आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का मामला दर्ज
इस संबंध में जंक्शन थाने में मृतका वीरपाल की मां ने सेठिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में भादंसं की धारा 306 के तहत मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच जंक्शन थाना प्रभारी रणवीर सिंह मीणा कर रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।