श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सिक्युरिटी फोर्सेस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी मार गिराया। मारे गए आतंकी ने पिछले महीने ही हिजबुल ज्वाइन किया था। फोर्सेस की गोलीबारी में एक अन्य शख्स भी मारा गया।
सिक्युरिटी फोर्सेस की आतंकी से मुठभेड़ गुरुवार रात बिजबेहरा के कानीबल इलाके में हुई थी। आर्मी ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ पूरे गांव को घेर लिया था। अफसरों के मुताबिक, आतंकियों के गांव में होने की सूचना मिली थी।
दो आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब
गोलीबारी में एक जवान जख्मी हुआ है लेकिन उसकी हालत स्थिर है। एनकाउंटर के दौरान यावर नाम का आतंकी मारा गया। वह अनंतनाग का ही रहने वाला था। दो आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
मंगलवार को सिक्युरिटी फोर्सेस ने पुलवामा के हाकरीपोरा में एनकाउंटर में अबु दुजाना समेत 2 आतंकियों को मार गिराया था। दुजाना पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्तिस्तान का रहने वाला था।
बीते 27 साल में ये पहली बार है कि एनकाउंटर के बाद जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली स्थित पाक हाईकमीशन को अप्रोच किया। 1990 से कश्मीर में आतंकवाद शुरू हुआ। इस दौरान आतंकी मारे जाते रहे लेकिन कभी भी किसी अफसर या पुलिस ने पाकिस्तान से उसका शव लेने के लिए नहीं कहा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।