पेयजल को लेकर ग्रामीणों में पनपा आक्रोश
बींझबायला (सच कहूँ न्यूज)। पिछले कुछ दिनों से स्थानीय वाटर वर्क्स द्वारा गन्दे पानी की सप्लाई दी जा रही है। कभी-कभी तो पानी का रंग मटमेला सप्लाई होता है। जलदाय विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। नायब तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम मांग पत्र सौंपकर कहा कि दूषित पानी पीने से बीमारियां लगने का डर है जोकि बिना फिल्टर के पानी की सीधे सप्लाई दी जा रही है।
- नायब तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
- वाटर-वर्क्स की डिग्गी में गन्दगी का अंबार
- विभाग को अवगत करवाने पर भी समस्या जस की तस
ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है। बींझबायला में दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है। कॉलोनी की वाटर वर्क्स टैंकी की सफाई हुए 2-3 वर्ष हो गए जिसके कारण पानी दूषित हो रहा है। ग्रामीणों ने वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया। पानी की डिग्गीयां सप्लाई फिल्टर के बारे में जानकारी ली तो गांव में पेयजल सप्लाई देने वाले फील्डर बन्द पड़े थे। बिना फिल्टर सीधा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे घातक बीमारियां फैलने का खतरा है।
बीस हजार की आबादी पी रही गन्दा पानी
बीस हजार की आबादी इस गंदे पानी को पी रही है। कस्बा कर्मचारियों की अनदेखी का शिकार होता नजर आ रहा है। जलदाय विभाग को अवगत करवाने पर भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन को अंतिम चेतवानी दी है कि पानी की डिग्गी गन्दगी का अंबार है। वहीं विभाग के कर्मचारियों का कहना है हमारे पास लाल दवा व फिटकडी की कमी है।
विभाग से मिला आश्वासन
सरपंच देवी लाल भाम्भू ने विभाग उच्च अधिकारियों अवगत करवाया और इस दूषित पानी समस्या का जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने आज ज्ञापन सौंपा व चेतावनी दी कि अगर इस समस्या की और शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर सरपंच देवीलाल भाम्भू, बनवारीलाल गोदारा, राकेश अरोड़ा, पवन गोस्वामी, भादरराम, सुशील, श्रवण कुमार, भागीरथ, बीरबलराम, सुरजाराम सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।