छह टुकड़ियों ने दी महानिदेशक पुलिस श्री भट्ट को सलामी
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट के सम्मान में सोमवार को राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर स्थित परेड ग्राउण्ड में एक सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। श्री भट्ट को आरएसी, हाडीरानी महिला बटालियन, जयपुर पुलिस आयुक्तालय, जयपुर यातायात पुलिस, जयपुर ग्रामीण एवं ईआरटी की 6 टुकड़ियों ने परेड कमाण्डर श्रीमती मोनिका सेन, आईपीएस के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस अकादमी के सेन्ट्रल बैण्ड की मधुर स्वर लहरियों के साथ कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट कर सलामी दी।
संविधान की शपथ हमेशा याद रखें
पुलिस महानिदेशक ने अपने विदाई परेड समारोह में विचार प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस की अपनी एक खास परम्परा एवं गौरवशाली इतिहास रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पुलिस की इस परम्परा को पुलिस की आने वाली नई युवा पीढी और आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान देगी। भट्ट ने पुलिस के नये जवानों का आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस के जवान को संविधान की जो शपथ देश व देश की जनता के लिये दिलाई जाती है, उसे हमेशा याद रखें।
उन्होंने वर्दी को पुलिस की शान बताते हुए कहा कि आप सबको इसके सम्मान को बनाये रखने के लिये हर संभव कोशिश करनी चाहिये। उन्होंने अपनी 36 साल की सेवा में सभी से मिले भरपूर सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने मुझे एक अच्छे दोस्त की तरह सहयोग और प्यार दिया है। राजस्थान पुलिस का इतिहास हमेशा गौरवशाली रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था एन.आर.के.रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक अपराध पंकज कुमार सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण नन्द किशोर, अतिरिक्त महानिदेशक इंटेलिजेंस यू.आर.साहू, अतिरिक्त महानिदेशक मानव अधिकार एम.एल.लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक हाउसिंंग पोन्नूचामी, अतिरिक्त महानिदेशक सतर्कता डी.सी.जैन, अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बटालियन ओ.पी.गल्होत्रा, अतिरिक्त महानिदेशक वायर लेस सुनील कुमार मेहरोत्रा सहित अनेक पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।