नई दिल्ली: बारिश-बाढ़ और लैंडस्लाइड (Flood Landslide) की वजह से देश के कई हिस्सों में हालात अभी भी खराब बने हुए हैं। राजस्थान में बीते 9 दिन में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात और राजस्थान में बाढ़ में फंसे लोगों को बचने के लिए रेस्क्यु किया जा रहा है। इंडियन एयरफोर्स ने गुजरात में पाटन के बिसमिल्लागढ़ गांव में बाढ़ में फंसे एक किशोर को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करके बचा लिया। उसकी बाडी के निचले हिस्से में कई फ्रैक्चर हैं। उड़ीसा में रविवार को बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई।
कहीं धूप, कहीं बादल छाए | Flood Landslide
- मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले में लगातार 20 दिनों से कभी हल्की और कभी मूसलाधार बारिश हो रही है।
- रविवार को यहां रिमझिम बारिश हुई।
- लगातार हो रही बारिश से यहां पर आम जिंदगी पर काफी असर हुआ है।
- खेतों में पानी भरने से फसलों के नुकसान होने की आशंका है।
- झाबुआ को छोड़कर राज्य के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को बादल छाये रहे तो कहीं-कहीं धूप निकली।
- वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, प्रदेश में अभी किसी प्रकार का सिस्टम नहीं बना है।
- राज्य में तीन दिन तक कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होने के आसार हैं।
बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित | Flood Landslide
सेना प्रवक्ता मनीष ओझा ने बताया कि सेना की टुकडी ने जालौर के सांचौर से 87 लोगों को सांकड, सुर्वा, दुतवा और पदरादी गांवों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये गये सुर्वा में एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने और सांचौर के दूतवा में एक बीमार महिला को आपातकालीन चिकित्सीय आवश्यकता थी।
बाडमेर, पाली, जालौर, सिरौही जिलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान भारी बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। सभी जिलों में जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के लोग राहत कार्य में जुटे है।
बिजली गिरने से 11 की मौत | Flood Landslide
- राज्य में रविवार को केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर जिलों में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई।
- ऑफिशियल सोर्स के मुताबिक, भद्रक जिले में पांच लोगों की मौत हुई है।
- जबकि केंद्रपाड़ा और बालासोर में 3-3 लोगों की।
- आठ लोग जख्मी हुए हैं।
- इसके अलावा बाढ़ की वजह से जाजपुर जिले में रविवार को तीन ओर लोगों की मौत हो गई।
- इसकी वजह से बाढ़ की वजह से यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर सात हो गया है।
10 दिन में 34 की मौत | Flood Landslide
बंगाल के हावड़ा, हुगली और वेस्ट मिदनापुर जिलों में बाढ़ से कुछ राहत मिली है। राज्य में 21 जुलाई से लेकर अब तक यानी करीब 10 दिन में यहां बारिश-बाढ़ से हुए हादसों में 34 लोगों की मौत हो चुकी है। डिजास्टर मैनेजमेंट के एक सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक, राज्य के बाढ़ प्रभावित 11 जिलों के 170 गांवों में 25 लाख लोगों पर इसका असर पड़ा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।