शरीफ ने छोटे भाई शहबाज को घोषित किया उत्तराधिकारी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे शाहिद खाकन अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने का शनिवार को प्रस्ताव पारित किया। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में पार्टी की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा इस बैठक में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री एवं शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया।
5 जजों की बेंच ने किया था नवाज पर फैसला
5 जजों की बेंच में जस्टिस आसिफ सईद खोसा, जस्टिस एजाज अफजल खान, जस्टिस गुलजार अहमद, जस्टिस शेख अजमद सईद और जस्टिस इजाजुल अहसान शामिल थे। शरीफ के खिलाफ यह फैसला सुप्रीम कोर्ट रूम नं. 1 में सुनाया गया था।
जस्टिस खान ने फैसले में कहा, “शरीफ को पार्लियामेंट की मेंबरशिप से डिस्क्वालिफाई किया जाता है। लिहाजा वे प्रधानमंत्री के पद पर काबिज नहीं रह सकते।”
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पनामा गेट मामले में नवाज शरीफ को कल दोषी करार देते हुए प्रधानमंत्री के पद के अयोग्य ठहराया था। इसके बाद शरीफ ने इस्तीफा दे दिया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।