चौमहला शहर की सड़कें दरिया में तब्दील
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई से भारी बारिश से निजात मिलने की संभावना है। राजस्थान में भारी बारिश के कारण सड़क और रेल यातायात अभी भी बुरी तरह से प्रभावित है। मध्यप्रदेश की सीमा से लगे हुए राजस्थान के चौमहला में बारिश अपना कहर ढा रही है। यहां शुक्रवार को सुबह 2 बजे से ही बारिश हो रही है, जिससे रेलवे ट्रैक पर पानी चलने लगा है।
झालावाड़ जिले के चौमहला में बीते 12 घंटों में लगभग 98 इंच बारिश हो चुकी है। भारी बारिश के चलते शहर की सड़के दरिया में तब्दील हो गई है और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की जगह पानी बह रहा है। भारी बारिश से सिरोही, पाली और जालौर के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट चुका है, बांध और पुल टूट गए है। वायु सेना के जवान हेलीकॉप्टर के जरिए फंसे हुए लोगो को निकाल रहे है। अब तक सेना ने बाढ़ में फंसे साढ़े तीन हजार लोगों को राजस्थान में रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है। माउंट आबू की निचली बस्तियों में पानी भरने की संभावना है, इस कारण लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गई है। जिले के स्कूलों में छुट्टी तक घोषित हो चुकी है।
ऐसा रह सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राजस्थान के उदयपुर डिवीजन में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं अजमेर, जयपुर और बीकानेर में भी बारिश की संभावना है।
राजस्थान में कहां हुई कितनी बारिश
राजस्थान में बीते 24 घंटों में प्रदेश के सिरोही के माउंट आबू में 15, जालौर के रानीवाड़ा में 9, जालौर के बागोड़ा में 7, चित्तौड़गढ़ के बडेसर में 5, डूंगरपूर के गलियाकोट में 5, बूंदी के हिंडोली में 4, पाली के सुमेरपुर में 4, जालौर में 4, चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 3, सिरोही के पिंडवाड़ा में 3, जैसलमेर के सुम में 3, पाली के मेवाड़ जंक्शन में 3, बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 3, सिरोही में 3, भीलवाड़ा के रायपुर में 3 सेंटीमीटर के करीब बारिश हुई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।