घायलों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल
- गांव डबलीराठान के पास हुआ हादसा
- मृतक व घायल सड़क बनाने वाले मजदूर
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव डबलीराठान में टोल नाका के पास वीरवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई जबकि 21 जने घायल हो गए। हादसा पिकअप व ट्रक के बीच हुआ। पिकअप चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर पंक्चर टायर बदल रहा था कि पीछे से तेज गति से आए ट्रक की पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई। घायलों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर बच्चों के चिखने चिल्लाने की आवाजें गूंज उठी। पिकअप सवार लोग सड़क बनाने वाले मजदूर हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इलाज के दौरान पिकअप चालक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जंक्शन के सुरेशिया स्थित वार्ड 40 व 42 के भाट समाज के तीन-चार परिवार वीरवार सुबह करीब नौ बजे पिकअप में सवार होकर बीकानेर के लिए रवाना हुए। रास्ते में मक्कासर से निकलते ही सूरतगढ़ रोड पर टोल नाका से पहले पिकअप का टायर पंक्चर हो गया। पिकअप चालक रोहताश (42) पुत्र बलवन्तराम धानक निवासी वार्ड 42 वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर टायर बदलने लगा। पीछे से तेज गति से आए ट्रक नंबर आरजे 13 जीबी 2626 के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए पिकअप के पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया। हादसे में घायल पिकअप चालक रोहताश की दौराने इलाज मौत हो गई जबकि चिकित्सकों ने घायल मदनलाल (30) पुत्र तोखरराम निवासी वार्ड 42 को हालत नाजुक होने पर बीकानेर रेफर कर दिया।
यह हुए घायल
जानकारी के अनुसार हादसे में 21 जने घायल हो गए। इनमें 12 बच्चे, 5 पुरूष व 4 महिलाएं शामिल हैं। हादसे में मदनलाल (30) पुत्र तोखरराम, शारदा (30) पत्नी ठाकरराम भाट, मुकेश (6) पुत्र ठाकरराम भाट, डेढ़ वर्षीय अशोक पुत्र ठाकरराम भाट निवासी वार्ड 42, मुन्नाराम (32) पुत्र दयाराम भाट, लेखराम (50) पुत्र भालाराम भाट, पूजा (7) पुत्री मदनलाल भाट निवासी वार्ड 40, श्रवण (20) पुत्र लेखराम, माया पत्नी महावीर, गुड्डी पत्नी मदन, इंद्रा पुत्री महावीर, सपना, गीता पुत्री महावीर, वकील पुत्र मदन, आरती पुत्री मदन, जमना पुत्री मदन, चार माह का अनिल पुत्र श्रवण, शारदा (30) पत्नी श्रवण, सुनील (1) पुत्र श्रवण, जैलो पुत्री मदन व भाला पुत्र ठाकरराम घायल हो गए। इलाज के बाद 15 घायलों को छुट्टी दे दी गई जबकि छह का उपचार चल रहा है।
ट्रक चालक को पकड़ने के लिए टीम गठित
डीएसपी जाखड़ ने बताया कि फरार ट्रक डाइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है। साथ ही मौके से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।