रिजाइन के 15 घंटे बाद पार्टनर बदल नीतीश बने फिर से CM

Nitish Kumar, CM, BJP, Government, RJD, Major Alliance

कोर्ट जाएगी आरजेडी

पटना। बिहार में 20 महीने पुराने जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार ने अब बीजेपी के साथ सरकार बना ली है। नीतीश कुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ले ली है। उन्होंने बुधवार की शाम को ही इस्तीफा दिया था। कहा जा रहा है कि विश्वास मत हासिल करने के बाद नीतीश अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे। ऐसी खबर है कि दोनों पार्टियों के कोटे से 14-14 मंत्री बनाए जा सकते हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वे कोर्ट जाएंगे।

शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा- ” बिहार के विकास के लिए हमने ये फैसला लिया है, आगे भी बिहार के हित में फैसला लेंगे, लोगों की सेवा करते रहेंगे, बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे।

राहुल ने गुरुवार सुबह कहा- नीतीश मुझसे मिले थे तभी हमे पता चल गया था कि वे अलग हो सकते हैं। उनकी ओर से यह प्लानिंग 3-4 महीने से चल रही थी।

तेजस्वी ने गवर्नर से मुलाकात के बाद कहा कि

  • तेजस्वी ने गवर्नर से मुलाकात के बाद कहा था- “आखिर नीतीश किस मुंह से सीएम पद की शपथ लेंगे। अब वे अपने ऊपर लगे आरोपों का जनता को जवाब दें।”
  • उन्होंने कहा कि गवर्नर से हमने उनके फैसले के रिव्यू की मांग रखी है।
  • शपथ ग्रहण रोकने की मांग की है।
  • हमें बहुमत साबित करने का मौका देने की अनुरोध किया है।

13 राज्य BJP शासित

  •  18 में से 13 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। 5 राज्यों में बीजेपी के गठबंधन वाली सरकारें हैं।
  •  देश की 58% इकोनॉमी और 67% आबादी बीजेपी शासित है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।