भारत में पाकिस्तान से ज्यादा हुए आतंकी हमले

अमेरिकी विदेश विभाग ने जारी किए वर्ष 2016 के आंकड़े

वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से संकलित नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में जिन देशों में सबसे अधिक संख्या में आतंकवादी हमले हुए, उनमें भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर चला गया है। विदेश विभाग ने आतंकवाद पर अपनी कंट्री रिपोर्ट में कहा कि सबसे ज्यादा 2,965 आतंकवादी हमलों का सामना करने वाला इराक पहले जबकि 1,340 हमलों के साथ अफगानिस्तान दूसरी पायदान पर रहा। भारत में 927 आतंकवादी हमले हुए और वह तीसरे स्थान पर रहा जबकि 734 आतंकवादी हमलों का गवाह बना पाकिस्तान चौथी पायदान पर रहा।

विभाग ने कहा कि 2016 में भारत में आधे से ज्यादा आतंकवादी हमले चार राज्यों जम्मू-कश्मीर (19 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (18प्रतिशत), मणिपुर (12 प्रतिशत) और झारखंड (10 प्रतिशत) में हुए। विदेश विभाग ने कहा कि यह भौगोलिक पैटर्न 2015 की तुलना में थोड़ा स्थिर है और जम्मू-कश्मीर इसका अपवाद है, जहां 2016 में आतंकवादी हमलों में 93ञ् इजाफा हुआ। अपनी सालाना रिपोर्ट में विभाग ने कहा कि 2016 में भारत में आतंकवादी हमलों में 16 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई और कुल मौतों की संख्या 17 प्रतिशत बढ़ी।

साल 2016 में सबसे ज्यादा आतंकवादी हमलों के मामले में भारत भले ही तीसरे स्थान पर रहा, लेकिन इन हमलों में हुए नुकसान का स्तर आतंकवादी हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित अन्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत कम रहा।

  • रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2016 में हुए प्रति हमले में औसतन 0.4 मौत हुई जबकि दुनिया भर में हुए प्रति हमले में औसतन 2.4 मौतें हुर्इं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।