किसी भी कीमत पर करेंगे संप्रभुता की रक्षा
नई दिल्ली। डोकलाम विवाद को लेकर चीनी सेना ने भारत को चेतावनी दी है। चीन ने कहा है कि भारत को किसी तरह की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। डोकलाम में भारत के साथ सैन्य तनातनी के बीच चीन लगातार भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। चीन की सरकार के बाद अब पहली बार चीनी सेना ने भी डोकलाम को लेकर धमकी दी है। अपने इलाके की सुरक्षा के चीन के इरादे को कोई हिला नहीं सकता। एक पहाड़ को हिलाना आसान है, चीन की सेना को नहीं।
- डोकलाम को लेकर भारत और चीन में काफी दिनो से तनाव जारी है।
- आए दिन चीन की सरकार की ओर से धमकी आती रहती है।
- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारत से कहा है कि किसी भी कीमत पर संप्रभुता की रक्षा की जाएगी।
1 अगस्त को पीएलए की 90 वीं वर्षगांठ से पहले एक विशेष ब्रीफिंग में पीएलए ने डॉकलाम पर एक मजबूत संदेश दिया है। चीनी लिब्रेशन आर्मी ने अपने 90 साल के इतिहास में अपनी क्षमता और देश को सुरक्षित रखने की अपनी ताक़त को लगातार बढ़ाया है। हमारी दृढ़ता और इच्छाशक्ति अडिग है।
- चीनी सेना ने जारी अपने बयान में चेतावनी के लहजे में कहा है कि डोकलाम से भारत की सेना पीछे हट जाए नहीं तो हम अपनी संख्या और बढ़ा देंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।