नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि के लिये 50-50 लाख रूपये का ईनाम देगा। मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में चल रहे महिला विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब उसका मुकाबला तीन बार की चैंपियन इंग्लैंड से रविवार को लार्ड्स में होगा।
पहली बार विश्वकप खिताब की तलाश में
भारतीय टीम पहली बार विश्वकप खिताब की तलाश में है। वह इससे पहले वर्ष 2005 में भी फाइनल तक पहुंची थी। बीसीसीआई ने शनिवार को महिला टीम के लिये ईनाम की घोषणा करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिये टीम की हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।