परिवारिक सदस्यों ने की दोषियों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग
भटिंडा (अशोक गर्ग)। डेढ माह पहले भागीवांदर में युवक की हुई हत्या ( Bhagwandar Murder Case ) के मामले में पुलिस द्वारा सभी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर रोष जताया है और आज इस संबंध में एसएसपी भटिंडा नवीन सिंगला से मुलाकात करके सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि दो दिन के भीतर सभी दोषियों को गिरफ्तारी नहीं किया गया तो वह आत्म हत्या कर लेंगे। प्रैस क्लब भटिंडा में पहुंच रहे मृतक मोनू अरोड़ा के परिवारिक सदस्यों विजय कुमार, सोमा रानी, जसप्रीत कौर, बबली, कुलदीप कुमार व सुभाष ने बताया कि उनके लड़के विनोद कुमार उर्फ मोनू अरोड़ा की 8 जून 2017 को भागीवांदर के 13 व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी।
अभी तक तीन गिरफ्तार | Bhagwandar Murder Case
पुलिस ने इस मामले में अभी तक 3 व्यक्तियों को ही गिरफ्तार किया है, जबकि शेष व्यक्ति अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सियासी दबाव तले काम कर रही है। उक्त व्यक्तियों से उनके पूरे परिवार को अभी भी खतरा बना हुआ है।
उन्होंने एसएसपी भटिंडा से मांग की कि दो दिन के भीतर सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो वह तलवंडी साबो मुख्य चौक में धरना देंगे और यदि फिर भी उनकी सुनवाई न हुई तो परिवार का बच्चा-बच्चा तलवंडी साबो थाने के समक्ष आत्म हत्या कर लेगा, जिसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार पुलिस प्रशासन होगा।
शेष दोषियों की तालाश जारी है: डीएसपी | Bhagwandar Murder Case
जब इस संबंध में डीएसपी तलवंडी साबो वरिन्द्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा पुलिस पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस पर कोई दबाव नहीं है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तीन दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष 10 लोग और हैं, जिन्होंने पुलिस कार्रवाई दौरान विघन डाला था। उक्त लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तालाश जारी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।