सुरक्षा: प्रदेश में अशांति फैलाना चाहती हैं विरोधी ताकतें: डीजीपी
गुमराह करने व अफवाहें फैलाने वालों पर होगी करवाई
बहादुरगढ़ कमांडों प्रशिक्षण सैंटर का किया दौरा
पटियाला (खुशवीर तूर)। प्रदेश के डीजीपी पुलिस सुरेश अरोड़ा ने कहा है कि गैंगस्टरों व आतंकियों द्वारा पंजाब का महौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही हैं। आतंकी सोशल मीडिया के माध्यम से अशांति फैलाने चाहते हैं, जिस पर पुलिस ने पैनी नजर रखी हुई है।
सुरेश अरोड़ा वीरवार को बहादुरगढ़ में बन रहे कमांडों प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाईन में सभी आधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। एसटीएफ के संबंध में डीजीपी ने कहा एसटीएफ अपना काम बेहतर तरीके से कर रही है। निश्चित तौर पर उसके अच्छे परिणाम आएंगे।
ये थे मौजूद:
इस मौके उनके साथ एडीजीपी एसओजी एंड कमांडो राकेश, आईजी कमांडों जतिन्दर जैन, कमांडैंट जसप्रीत सिद्धू, गुरप्रीत सिंह, कमांडैंट प्रिंतपाल सिंह थिंद, राकेश कौशल, पीपीएस जसकिरणजीत सिंह तेजा, पीपीएस सतवीर अटवाल, पीपीएस सुखदेव सिंह विर्क, पीपीएस हरपाल सिंह, जगदीप सिंह इत्यादि विशेष तौर पर उपस्थित थे।
ट्रेनिंग सेंटर को मिलेंगी दो माइनिंग गाड़ियां
डीजीपी ने बहादुरगढ़ कमांडों प्रशिक्षण सैंटर में घातक टीम की डैमो देखी और नई भर्ती वाली लड़कियों से मिले। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों व अन्य टीमों के साथ बातचीत भी की। उन्होंने इस प्रशिक्षण सेंटर के लिए दो माइनिंग गाड़ियां जल्द देने का ऐलान भी किया।
पुलिस ने गैंगस्टरों की तीन श्रेणियां बनाई
- डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों की तीन श्रेणियां बनाई गई है।
- पहली श्रेणी में अब तक 10 गैंगस्टरों को रखा गया है, जिनमें से 3 कम हो चुके हैं व सात बाकी हैं।
- बी-श्रेणी में 12 गैंगस्टरों को नाम शामिल है, जिनमें से 3 कम हो गए जबकि नौ बाकी हैं।
अनसुलझे मामले भी जल्द सुलझ जाएंगे
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठीक है, जहां तक कुछ धार्मिक नेताओं के हत्याओें का सवाल है तो उन में से कुछ तो ट्रेस हो चुकी हैं और कुछ को जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा। कई बार नई तकनीक का प्रयोग व नए ग्रुपों के पैदा होने से कुछ देरी जरूर हो जाती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।