कंडक्टर के मुताबिक, बस में 43 लोग सवार
शिमला: हिमाचल के खनेरी-रामपुर में शिमला से 120 किलोमीटर दूर एक बस के सतलुज नदी में बहने से 28 लोगों की मौत हो गई है। शिमला के डिप्टी कमिश्नर रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस हादसे में गिरी बस हुई है।
7 लोग जख्मी हैं। कंडक्टर के मुताबिक, बस में 43 लोग सवार थे। टायर फटने के चलते ये हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार नदी का बहाव इतना तेज था कि बस जहां गिरी, उससे करीब एक किलोमीटर दूर मिली।
मारे गए 28 लोगों में से 5 की बॉडी मिल गई है। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन गोताखोरों की मदद से मुसाफिरों को खोजने में जुटा है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। 7 घायलों का स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
हाल ही में अमरनाथ यात्रा में हुआ था बस हादसा
इससे पहले हाल ही में अमरनाथ के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर रामबन जिले के पास एक गहरे गड्ढ़े में गिर गई थी। इस हादसे में 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे के बाद रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहनलाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों से भरी बस नचलाना बेल्ट के पास फिसलकर गहरे नाले में गिर गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।