संबंधित प्रधानाचार्य के पास 28 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना हेतु सरकार को दान में या 33 वर्ष के लिए लीज पर जमीन देने वाली ग्राम पंचायतों के कोटे की सीटों के प्रति दाखिला संबंधित आईटीआई के स्तर पर करने का निर्णय लिया है। विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत के कोटे की सीटें संस्थानवार उपलब्ध करवा दी गई हैं जिसकी सूचना विभाग की वैबसाइट www.itiharyana.gov.in व www.itihry.com पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पारित छात्रों की सूची और इनके आवेदन पत्र संस्थान के प्रधानाचार्य को 28 जुलाई को सायं 4 बजे तक जमा करवाए जा सकते हैं। प्रार्थियों को दाखिले हेतु 31 जुलाई को संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यदि 31 जुलाई के बाद भी ग्राम पंचायत कोटे की सीटें खाली रह जाती है तो इन्हें सामान्य श्रेणी में परिवर्तित करते हुए चौथी काउसलिंग में दाखिला कर लिया जाएगा तथा इन सीटों के प्रति ग्राम पंचायत का कोई दावा मान्य नहीं होगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।