चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार ने राजकीय स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों से वर्ष 2017 के लिए स्टेट अवार्ड हेतु 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने अवार्ड के लिए 100 अंकों के मानदंड निर्धारित किए हैं जिनमें अवार्ड की सिफारिश के लिए कम से कम 50 अंक होने आवश्यक हैं। विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्टेट अवार्ड के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अध्यापकों की दो श्रेणी बनाई गई हैं। इनमें श्रेणी ए के तहत प्राइमरी टीचर, हैड टीचर, सीएंडवी , टीजीटी तथा ईएसएचएम तथा श्रेणी बी के तहत पीजीटी, हाई स्कूल हैड मास्टर तथा प्रिंसिपल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्य करने वाले अध्यापकों के वर्ग में स्टेट टीचर अवार्ड के लिए पहले संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक के सेवा-रिकार्ड के आधार पर उस अध्यापक के नाम की सिफारिश जिला स्तरीय कमेटी को भेजी जाएगी। जिला स्तरीय कमेटी में जिला शिक्षा अधिकारी कमेटी के चेयरमैन,उपजिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्रिंसिपल, जिला में सबसे वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी इस कमेटी के सदस्य होंगे। तत्पश्चात जिला स्तरीय कमेटी अपनी सिफारिश राज्य स्तरीय कमेटी को भेजेगी। राज्य स्तरीय कमेटी में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक चेयरमैन, अतिरिक्त निदेशक, एससीईआरटी के निदेशक व उपनिदेशक कमेटी के सदस्य होंगे।
देनी होंगी ये जानकारियां
अवार्ड के लिए नाम तय करते वक्त उस अध्यापक का शैक्षणिक रिकार्ड, व्यक्तिगत उपलब्धियां, समुदाय के सामाजिक जीवन में उसकी भागीदारी, उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चों की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उपलब्धियों का भी आंकलन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कमेटी अपने स्तर पर पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद स्टेट अवार्ड के लिए अध्यापकों का नाम राज्य सरकार को भेजेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।