संस्थान के 5 खिलाड़ियों को हरियाणा का सबसे बड़ा खेल अवार्ड भीम अवार्ड मिल चुका है
Sirsa: पूज्य गुरुजी के मार्गदर्शन में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान अब तक विभिन्न खेलों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के हजारों खिलाड़ी देश को दे चुका है। खिलाड़ियों ने योगा, रोलर स्केटिंग हॉकी, जूडो इत्यादि खेलों में विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है।
पूज्य गुरुजी स्वयं 32 नेशनल गेम्स खेलते रहे हैं तथा अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से समय निकालकर खिलाड़ियों को खेल संबंधित टिप्स बताते रहते हैं, इसलिए खिलाड़ी उन्हें ‘पापा कोच’ कह कर भी संबोधित करते हैं।
क्रिकेट, तैराकी, रोलर स्केटिंग हॉकी व अन्य खेलों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम
पूज्य गुरुजी ने पिछड़ा कहलाने वाले सिरसा क्षेत्र में क्रिकेट, तैराकी, रोलर स्केटिंग हॉकी व अन्य खेलों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनवाएं हैं, जिनकी बदौलत डेरा सच्चा सौदा से हजारों खिलाड़ी उभर कर सामने आएं हैं।
वर्तमान में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान में कुल 1029 खिलाड़ी हैं, जिनमें 524 लड़के व 505 लड़कियां हैं। संस्थान के 5 खिलाड़ियों को हरियाणा का सबसे बड़ा खेल अवार्ड भीम अवार्ड मिल चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर 943 गोल्ड मैडल मिले हैं जबकि सीबीएसई स्तर पर 735 गोल्ड व 1181 सिल्वर मैडल मिल चुके हैं। संस्थान के 102 खिलाड़ी खेलों के द्वारा विभिन्न सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं।
संस्थान से अब तक 107 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
खेलों को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। पूज्य गुरुजी खिलाड़ियों को शुद्ध सोने, चांदी व हीरे जड़ित मैडल प्रदान करते हैं। अब तक 5 करोड़ रुपए से अधिक का सोना मैडल के रूप में खिलाड़ियों को दिया जा चुका है।
संस्थान से अब तक 107 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, 6120 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं। विभिन्न खेलों में वर्ल्ड कप में 31 गोल्ड, 19 सिल्वर व 13 ब्रॉज मैडल प्राप्त किए हैं। एशियन गेम्स में 22 गोल्ड, 40 सिल्वर व 33 मैडल मिले हैं।
ओलंपिक खेलों में भारत को मैडल दिलवाना ही खेल गांव बनाने का लक्ष्य: पूज्य गुरु जी
‘एमएसजी भारतीय खेल गांव’ के उद्घाटन अवसर पर पूज्य गुरुजी ने मीडिया से रूबरू होते हुए फरमाया कि अत्याधुनिक खेल सुविधाआें से सुसज्जित खेल गांव बनाने का लक्ष्य है ओलंपिक खेलों में भारत को मैडल दिलवाना।
ओलंपिक मैडल गले में हो और तिरंगा लहलहा रहा हो यही हर खिलाड़ी का लक्ष्य हो। आपजी ने फरमाया कि खिलाड़ियों को यहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। जो खिलाड़ी जनूनी होंगे और मेहनत करेंगे वे अवश्य सफल होंगे।
खिलाड़ियों को अध्यात्म से जोड़ा जाएगा
खिलाड़ियों को अध्यात्म से जोड़ा जाएगा तथा ड्रग्स (नशा) लेने वाले खिलाड़ियों के लिए यहां कोई जगह नहीं होगी। खिलाड़ियों को ब्रह्मचार्य का पालन करने तथा शत प्रतिशत अनुशासन में रहने की हिदायत दी जाएगी।
आपजी ने फरमाया कि खेल गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मुक्केबाज विजेंद्र, मनोज कुमार, गन शूटिंग खिलाड़ी एवं केंद्रीयमंत्री राजवर्धन सिंह राठौर, संधु, सोढ़ी, ठाकुर सिंह, रेलवे टीम के हॉकी कोच दवेंद्र सहित अन्य भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हैं।
खेल गांव में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे
खेल गांव में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जो खिलाड़ी टैक्निक, पॉवर व स्पीड़ को फॉलो करेंगे व जनूनी होंगे वो ओलंपिक में मैडल जरूर जीतेंगे। आपजी ने फरमाया कि खेल और पढ़ाई एक दूसरे के लिए संजीवनी हैं।
अगर आप पढ़ाई करते थक गए हैं तो खेल लो और फ्रैश हो जाओ और अगर पढ़कर आए हो पढ़ाई करो। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि यहां के शिक्षण संस्थानों में अच्छे खिलाड़ियों की पौध तैयार हो रही है तथा बाहर से भी अच्छे खिलाड़ी लाएंगे।
पूज्य गुरुजी ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि जब गेम लिया है तो ईमानदारी से खेलें। खेल के मैदान को पूजा के स्थान की तरह मानें। टेलेंट को इतना उठा दो कि हर कोई सलाम करे और किसी भी तरह की सिफारिश की जरूरत ही ना पड़े।
खिलाड़ी प्रणायाम के साथ शुरूआत करे
आपजी ने फरमाया कि जो खिलाड़ी प्रणायाम के साथ शुरूआत करे, गुरुमंत्र का जाप करे तो उसकी पॉवर टॉन हो जाती है पुल या बे्रक नही होती। आपजी ने फरमाया कि यहां के खिलाड़ियों ने मेहनत की और भगवान की कृपा हुई जिस कारण गांव में रहने वाले खिलाड़ी भी वर्ल्ड में, एशिया में अपने माता पिता व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां के खिलाड़ियों व प्रशक्षिकों को खेल संबंधित टिप्स बताते रहे हैं तथा जो खिलाड़ी खेलों में कुछ कर गुजरने का जुनून रखेंगे, उनको आपजी कोचिंग देंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।