नहरी विभाग ने पूरी की प्रक्रिया
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सिंचाई विभाग द्वारा 732 नहरी पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिन्हें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह कल नियुक्ति पत्र सौंपेगें। सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने बताया कि शिवालिक पब्लिक स्कूल मोहाली में करवाए जा रहे एक साधारण कार्यक्रम दौरान मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह नए भर्ती हुए 732 नहरी पटवारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपेगें।
अब नहीं खलेगी कमी
राणा ने कहा कि इस भर्ती की बहुत जरूरत भी थी क्योंकि 1997-98 में सिंचाई विभाग में लगभग 800 नहरी पटवारी पंजाब के राजस्व विभाग में तबदील कर दिए गए थे। तब से सिंचाई विभाग नहरी पटवारियों की बहुत कमी महसूस कर रहा था और काम बहुत प्रभावित हो रहा था।
यहां होंगे तैनात: नए भर्ती 732 नहरी पटवारियों में से 236 सरहंद नहर हल्का लुधियाना, 116 फिरोजपुर नहर हल्का फिरोजपुर, 214 आईबी हल्का पटियाला, 41 भाखड़ा मेन लाईन हल्का पटियाला, 83 अप्परबारी दुआब नहर हल्का अमृतसर और 42 बिस्त दुआब मंडल जांलधर में तैनात किए जाएंगे।
तीन महीने की ट्रेनिंग दी
सबसे खास बात यह है कि नए चुने गए उम्मीदवारों को सिंचाई विभाग द्वारा 3 महीनों का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है जिस उपरांत इन उम्मदवारों द्वारा नियमों अनुसार विभागीय परीक्षा पास की है। यह सारी प्रक्रिया बहुत थोड़े समय और एक पारदर्शी ढंग से पूरी की गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।