महिला हॉकी विश्वलीग सेमीफाइनल
जोहानसबर्ग (एजेंसी)। अमेरिका के हाथों अपना पिछला मैच 1-4 से गंवाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने जोरदार वापसी करते हुए महिला हॉकी विश्वलीग सेमीफाइनल के पूल बी के तीसरे मैच में चिली को 1-0 से पराजित कर दिया और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। मैच का एकमात्र गोल भारत की प्रीति दुबे ने 38वें मिनट में किया। भारत की यह टूर्नामेंट में तीन मैचों में पहली जीत है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच गोल रहित ड्रा खेला था जबकि दूसरे मैच में उसे अमेरिका ने 4-1 से पराजित किया था।
दोनों ही टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला और दोनों ही टीमों को पेनल्टी कार्नर हासिल हुए लेकिन दोनों ही टीमें मौकों को भुनाने में सफल नहीं रहीं और स्कोर गोल रहित बराबरी पर चलता रहा। पहले दो क्वार्टर गोल रहित रहे। तीसरे क्वार्टर में भारत इस गतिरोध को तोड़ने में सफल रहा और 38 वें मिनट में प्रीति दुबे ने शानदार प्रहार कर गेंद को गोल के लिए भेज दिया। भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल की। चौथे क्वार्टर में भारत की रेणुका यादव को पीला कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया और भारतीय टीम 10 खिलाड़यिों के साथ ही खेली। चिली इसका फायदा नहीं उठा सका और उसका खाता नहीं खुला। भारत ने यह मैच 1-0 से जीता। भारत को अब 16 जुलाई को क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ खेलना है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।