चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश में रियल इस्टेट रेगूलेटरी एक्ट (रेरा) को जल्द ही लागू किया जाएगा। इसके लागू होने के बाद ईमानदारी से रियल इस्टेट का काम करने वाले लोगों को फायदा होगा तथा गैर-कानूनी काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी देते हुए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इस एक्ट के लागू होने से उपभोक्ता एवं डिवलेपर के मध्य विश्वास बहाली होगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा रेरा को लागू करने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हाऊसिंग फोर आॅल’ की सोच फलीभूत होगी।
आपसी फूट के सवाल पर मंत्री ने कहा कि
कांग्रेस पार्टी के राज्य के नेताओं के बीच चल रही आपसी फूट के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जूतम-पूजार उनकी पुरानी रीत रही है, इस पार्टी में न कोई विचारधारा बची है और न कोई नीति। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गिरोह की राजनीति चल रही है, एक-दूसरे की मार-पिटाई की जा रही है।
वित्त मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई सीएलयू की पोलिसी को आम आदमी के हित की बताते हुए कहा कि इस पोलिसी से गरीब आदमी को सुलभ एवं सस्ता मकान मिल सकेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।