15 दिन कम वक्त लगेगा
नई दिल्ली। सेंट्ल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन अब दसवीं-बारहवीं के एग्जाम एक साथ एक दिन में दो शिफ्टों में कराएगा जिससे डेढ़ महीने तक चलने वाले एग्जाम एक महीने में पूरे करा लिए जाएंगे। बोर्ड एग्जाम में सुधार के लिए बनी कमेटियों के द्वारा यह सुझाव बोर्ड चेयरमैन आरके चतुर्वेदी को दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि एग्जाम लंबे वक्त तक चलना बोर्ड के लिए चुनौती बनता जा रहा है। बारहवीं के 45 सब्जेक्ट के एग्जाम होते हैं लेकिन मेन सब्जेट 5 हाेते हैं और एक सब्जेक्ट ऑप्शनल होता है। बोर्ड इस पर विचार कर रहा है कि इन ऑप्शनल सब्जेक्ट्स से छुटकारा मिल सके।
अभी एक दिन दसवीं का एग्जाम रखा जाता है, दूसरे दिन बारहवीं का लेकिन अब बोर्ड एक सेट में एग्जाम कराएगा। इससे एक सेट की ही मार्किंग स्कीम बनेगी और आंसरशीट चेक करने में भी कम वक्त लगेगा।
फरवरी में होंगे एग्जाम
बोर्ड एग्जाम अब देशभर में फरवरी में कराए जाएंगे, इस वक्त ज्यादा गर्मी नहीं होती। स्टूडेंट्स के लिए मौसम भी ठीक रहेगा। पहली शिफ्ट में बारहवीं और दूसरी शिफ्ट में दसवीं के एग्जाम लिए जाएंगे। आंसर शीट चेक करने के लिए भी बोर्ड को काबिल टीचर्स मिलेंगे। इन मुद्दों पर सुधार के लिए कमेटियां अच्छे से अध्यन कर रही हैं। सातवें वेतन आयोग के तहत गवर्नमेंट इम्प्लाॅई का पेमेंट बढ़ाया गया है। हर साल करीब 26 लाख स्टूडेंट्स दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देते हैं, जिनकी करीब 1.5 करोड़ आंसर शीट चेक की जाती हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।