मेडिकल रिसर्च के लिए शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोयडा को किया शरीर दान
भवानीगढ़ (विजय सिंगला)। स्थानीय शहर निवासी व डेरा सच्चा सौदा सरसा की अनुयायी तेज कौर इन्सां (50) सदस्य शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग पत्नी प्रकाश चंद इन्सां का मृत शरीर आज उनकी अंतिम इच्छा मुताबिक पारिवारिक सदस्यों ने मेडिकल रिसर्च हेतु दान कर दिया। जानकारी अनुसार शहर के गौशाला चौक निवासी तेज कौर इन्सां का गत रात्रि निधन हो गया था।
उनके पारिवारिक सदस्यों ने ब्लॉक सेवादारों से संपर्क करके उनका शरीर उनकी अंतिम इच्छा मुताबिक शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोयडा (दिल्ली) को मेडिकल रिसर्च हेतु दान कर दिया।
इससे पूर्व उनकी दोनों आंखों भी सुरक्षित निकाल कर पूज्य माता करतार कौर आई बैंक सरकार भेजी गई। साध-संगत ने मृत देह को फूलों से सजी एम्बूलैंस में रखा, जिसे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने हरी झ्ांड़ी देकर रवाना किया।
इस मौके उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों की कोई बराबरी नहीं कर सकता। साध-संगत अपने-अपने ब्लॉकों में जरूरतमंदों की दिल से सहायता करती है।
राजनीतिक विंग पंजाब के सदस्य रामकरन इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के नेतृत्व में साध-संगत द्वारा 130 मानवता भलाई के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं।
इस मौके ब्लॉक भंगीदास जगदीश इन्सां, ब्लॉक 15 मैंबर, सुजान बहनें, गांवों के भंगीदास, बुजुर्ग समिति के अतिरिक्त बड़ी संख्या में साध-संगत, पारिवारिक सदस्य, रिश्तेदार व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।