वर्षा का पानी संचय कर राजस्थान की तस्वीर बदल सकते है : जल संसाधन मंत्री
- राजस्थान का जल स्तर बढ़ा, डार्क जोन भी हुए कम
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के सकारात्मक परिणाम दिखने लगे है। प्रदेश में बहुत सारे क्षेत्र में जल स्तर नीचे चले जाने से डार्क जोन घोषित कर दिया गया था। इस योजना के पश्चात डार्क जोन धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है तथा भूमि का जल स्तर बढ़ रहा है।
डॉ. रामप्रताप सोमवार को सूरतगढ़ में वन विभाग द्वारा आयोजित 68वां वन महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को लेकर माननीय मुख्यमंत्री भी बहुत गंभीर है। उन्होंने मुझे एक दिन में तीन जिलों में जाने के निर्देश दिये थे। आज के दिन श्रीगंगानगर, बीकानेर व हनुमानगढ़ जिले में जल स्वावलम्बन अभियान के तहत वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसमें मुझे शामिल होना है।
सूरतगढ़ विधायक राजेन्द्र सिंह भादू ने कहा कि जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से मिलकर इस टिब्बा क्षेत्र को हरा भरा बनाने की सौगात इस क्षेत्र के किसानों को दी है। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि के लिए कृषि कनेक्शन मिलने से टिब्बा क्षेत्र भी लहलहाने लगेंगे, जिससे आमजन का जीवन स्तर सुधरेगा। यह सरकार की किसानों के लिये बहुत बड़ी सौगात है। टिब्बा क्षेत्र भी अन्य नहरी क्षेत्रों की तरह हराभरा होगा।
सभी को शपथ दिलवाई
आयोजित कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों, आमनागरिकों, युवाओं तथा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि राजस्थान मेरा प्रदेश है, जिसकी जल मृदा एवं वृक्ष संपदा हमारी धरोहर है। मैं सत्य निष्ठा के साथ ईश्वर को साक्षी मानकर प्रतिज्ञा करता हूॅ/करती हॅू कि मैं मेरे द्वारा रोपित पौधों एवं राज्य की जल संरक्षण सरंचनाओं एवं मृदारोपी धरोहर की एक सजग प्रहरी के रूप में सदैव रक्षा करूंगा। उनकी सुरक्षा एवं उनके संवर्द्घन के लिये मन, वाणी एवं कर्म से प्रयत्नशील रहूंगा।
वृक्षकुंज की पटिट्का का अनावरण
आयोजित कार्यक्रम में वृक्षकुंज की पटिट्का का अनावरण किया तथा रिबन काटकर वृक्षकुंज कार्यक्रम की शुरूआत की, अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया तथा विभिन्न विधालयों की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आयोजित कार्यक्रम में सूरतगढ़ एडीएम चांदमल, सीआरपीएफ के डीआईजी सूरजपाल वर्मा, नगरपरिषद सूरतगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती काजल छाबड़ा, पंचायत समिति सूरतगढ़ की प्रधान श्रीमती बिरमा देवी, विकास अधिकारी श्रीमती रोमा सहारण, महेश शेखसरिया, नरेन्द्र राठी, सुभाष सहित गणमान्य नागरिक व विधालयों के विधार्थी उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।