एक की मौत, दर्जनभर मजदूर घायल
ओढां (सच कहूँ न्यूज)। ओढां व बडागुढ़ा थाना क्षेत्र में घटित हुए दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने दुर्घटना का जायजा लेकर घायलों के ब्यान दर्ज किए हैं।
जानकारी मुताबिक कुछ मजदूर बोलेरो में सवार होकर जयपुर से बठिंडा के लिए निकले थे। गाड़ी रविवार अलसुबह सालमखेड़ा से चोरमार के मध्य पहुंची तो चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा जिसके परिणाम स्वरूप गाड़ी हाईवे के बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
बताया जा रहा है कि हादसा चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है। इस घटना के बाद राहगिरों ने गाड़ी में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।
इस हादसे में 27 वर्षीय मजदूर प्रकाश पुत्र नत्थू राम निवासी कंवरपुरा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गाड़ी में करीब 9 मजदूर सवार थे जिनमें से एक मजदूर को पैर पर गंभीर चोट आई हैं तो वहीं अन्य को मामूली चोटें बताई जा रही है।
सूचना के आधार पर पहुंची ओढां पुलिस ने दुर्घटना का जायजा लिया। वहीं दूसरी ओर गांव फतेहपुरिया नियामत खां में दो मोटरसाईकिलों की आपसी भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए।
फतेहपुरिया निवासी राजपाल शनिवार देर रात्रि मोटरसाईकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था कि सामने से आ रहे एक अन्य मोटरसाईकिल ने उसे टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में राजपाल के अलावा दूसरे मोटरसाईकिल पर सवार जोधपुरिया निवासी कुलदीप व विनोद घायल हो गए। तीनों घायलों में से राजपाल को गंभीर चोटें आने के चलते उसे हिसार रैफ र किया गया है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एएसआई बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस सबंध में कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बेकाबू कार पेड़ से टकराई, मौत
भूना-खैरी मार्ग पर एक अल्टो कार तेज गति में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
एसएचओ राजेश कुमार कमांडो ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायल को अपनी गाड़ी में डालकर स्वास्थ्य केंद्र भूना पहुंचाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार खैरी निवासी वीएलडीए रोशन लाल का 23 वर्षीय बेटा टीनू खैरी अल्टो कार पर सवार होकर भूना से खैरी जा रहा था। लेकिन अल्टो कार तेज गति में थी,
इसलिए जैसे ही कार नहर पार ढाणियों से आगे निकली तो अनियंत्रित होकर कीकर के एक पेड़ से टकरा गई। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि जोर का धमाका हुआ और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
धमाका सुनकर ढाणी के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला तो टीनू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।