वायदों से भागी कांग्रेस सरकार के प्रति लोकतांत्रिक किसान सभा में रोष
तरनतारन (सच कहूँ न्यूज)। लोकतांत्रिक किसान सभा की ओर से निरपाल सिंह जोणेके और कर्म सिंह किरतोवाल के नेतृत्व में हरीके से शुरू हो कर गांव मरहाना, गंडीविंड, खारा से होता हुआ स्वतंत्रता सेनानी बाबा गुरदित्त सिंह के गांव सरहाली कलां की गलियों में में रोष मार्च निकाला गया।
इस रोष मार्च दौरान किसानों की ओर से नारेबाजी की गई और केंद व पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। इस मौके संबोधित करते हुए निरपाल सिंह और कर्म सिंह ने सांझे तौर पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले कई वायदे किये थे परंतु सरकार अब उन वायदों से भाग रही है।
उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की ओर से वायदों के मुताबिक किसानों का सारा कर्जा माफ , हरेक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, जवानी बचाने के लिए नशा खत्म करना, मंडियों का निजीकरण बंद करना, डॉ. स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार लिंगों के भाव के तय करना, नहरी पानी का प्रबंध आदि वायदे सरकार की अोर से मतदान दौरान किये गए थे
परंतु सरकार अब इन वायदों को पूरा नहीं कर रही, जिसके रोष स्वरूप उनके संगठन की ओर से यह रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस मौके जिला जनरल सचिव दलजीत सिंह दयालपुरा, गुरदेव सिंह मनिहाला, हरभजन सिंह मौड़ , जरनैल सिंह, देहाती मजदूर के बलवंत सिंह, रणजीत सिंह अलीपुर, बलबीर सिंह नब्बीपुर, कुलवंत सिंह, बीबी गुरजीत कौर, कुलदीप कौर, अमरजीत कौर आदि मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।