नई दिल्ली/हैम्बर्ग जर्मनी के हैम्बर्ग में नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई अनौपचारिक बातचीत के बारे में भारत सरकार ने शनिवार को डिटेल में जानकारी देने से इनकार कर दिया। इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन गोपाल बागले ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा बोलती है, हमने ट्वीट किया था कि दोनों लीडर्स ने कई मुद्दों पर बातचीत की। हम इसमें कुछ और नहीं जोड़ना चाहते। अपना नतीजा आप खुद निकाल लें।
चीन ने की भारत की तारीफ
मोदी के ठीक बाद अपने संबोधन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी भारत की अध्यक्षता के दौरान ब्रिक्स की गतिशीलता की तारीफ की।भारत की अध्यक्षता की अवधि पूरी होने के बाद चीन को ब्रिक्स की अध्यक्षता सौंपी गई है। पांचों ब्रिक्स देशों के नेताओं, जिनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन भी शामिल हैं, ने आगामी सितंबर में चीन के शियामेन में होने वाले 9वें शिखर सम्मेलन की तैयारियों और प्राथमिकताओं पर चर्चा की।
मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिक्स दुनिया भर में स्थिरता, सुधार, प्रगति औक उत्तम शासन की सशक्त आवाज है। मोदी ने कहा, जी-20 को आतंकवाद को पैसे मुहैया कराने, फ्रेंचाइजी, सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराने, समर्थन करने और प्रायोजित करने का सामूहिक तौर पर विरोध करना चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।