खुशखबरी: 48 लाख कर्मचारियों को बढ़े भत्तों के साथ मिलेगी जुलाई की सैलरी

ATM

 सरकारी खजाने पर 30,748 करोड़ का पड़ेगा बोझ

नई दिल्ली। देशभर के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इन सभी कर्मचारियों को जुलाई की सैलरी बढ़े हुए भत्तों के साथ मिलेगी। केंद्रीय कर्मचारियों को उनका बढ़ा हुआ भत्ता इसी महीने की सैलरी में मिलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई के वेतन से ही मिले। यानी जुलाई माह की सैलरी जब बैंक खाते में आएगाी तो कर्मचारियों की सैलरी में सिफारिश के मुताबिक बढ़ा हुआ भत्ता जुड़ कर आएगा।

केंद्र सरकार ने पिछले माह सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार बढ़ा हुआ भत्ता देने को मंजूरी दे दी थी। इससे सरकारी खजाने पर 30,748 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इसके साथ ही सरकार ने सियाचिन में तैनात सैनिकों और उग्रवाद रोधी अभियानों और नक्सल इलाकों में तैनात सुरक्षाकर्मियों का जोखिम भत्ता डबल से भी अधिक कर दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।