जुलूस निकाल फूंका पुतला
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। कपड़ा कारोबारियों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने जिला कपड़ा जीएसटी संघर्ष समिति के बैनर तले जुलूस निकालकर गोल बाजार में वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला जलाया। कपड़ा व्यापारियों का महावीर शॉपिंग सैंटर में लगातार धरना भी चल रहा है। वहीं संयुक्त व्यापार मण्डल ने कपड़ा व्यापारियों के समर्थन में आमरण अनशन करने का ऐलान किया है।
शनिवार को कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में रोष व्यक्त करते हुए अम्बेडकर चौक से रविंद्रपथ, स्वामी दयानंद मार्ग, स्टेशन रोड, केदार चौक होते हुए मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। गांधी चौक पर प्रदर्शन के दौरान वित्त मंत्री का पुतला फूंका। इसके बाद धरनास्थल महावीर शॉपिंग सैंटर में सभा हुई। सभा में नरेश बड़ोपलिया ने कपड़ा व्यापारियों की कोई सुध नहीं लेने पर क्षेत्रीय सांसद निहालचंद व विधायक कामिनी जिंदल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा।
बड़ोपलिया ने बताया कि रविवार को सुबह 11 से 12 बजे तक अमृतवाणी का पाठ सरकार की सद्धबुद्धि के लिए किया जाएगा। संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने बताया कि इस आंदोलन में पूरा व्यापारी वर्ग कपड़ा व्यापारियों के साथ है। आवश्यकता पड़ने पर उनके साथ भूख हड़ताल में भी शामिल होगा। धरने प्रदर्शन में व्यापारी नेता कृष्ण मील, रामप्रकाश मिड्ढ़ा, नरेश सेतिया सहित बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी शामिल थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।