डीवाईएफआई का सरस डेयरी पर प्रदर्शन
- 17 को डेयरी पर तालाबंदी की चेतावनी
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सरस के नाम से बाजार में नकली उत्पाद बेच लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के खिलाफ भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सरस डेयरी के समक्ष प्रदर्शन कर डेयरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नकली उत्पाद बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग के संबंध में डेयरी के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा गया।
इससे पहले सुबह डीवाईएफआई कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में सरस डेयरी के समक्ष एकत्रित हुए तथा प्रदर्शन शुरू कर दिया।
वक्ताओं ने कहा कि बाजार में लगातार सरस प्रोडक्टों की मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण बाजार में सरस के नाम से नकली उत्पाद बेचा जाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर रोज जिले में कहीं न कहीं अवैध तरीके से सरस का लोगो लगाकर नकली घी, छाछ, दूध की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। कुछ लोग सरस के नाम से नकली प्रोडक्ट ग्राहकों को बेच उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने गत दिनों संगरिया कस्बे में पकड़े गए 250 क्विंटल नकली घी का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगती के चलते नकली उत्पाद बेचने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की
सभा के बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एमडी से मिलने के लिए जब एमडी के कार्यालय के पास पहुंचे तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अन्दर जाने से रोक दिया। लेकिन कार्यकर्ता उनसे धक्का-मुक्की कर एमडी पीके गोयल के चैंबर में घुस गये। कार्यकर्ताओं ने एमडी गोयल को मांगपत्र सौंप नकली उत्पाद बेचने वालों पर कार्रवाई न होने की स्थिति में 17 जुलाई को डेयरी के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर किसी अधिकारी व कर्मचारी को डेयरी में न घुसने की चेतावनी दी। इस मौके पर मोहन लोहरा, बग्गासिंह, श्यामदास, बिन्दु, अनिल यादव, राजू चारण, हरिकृष्ण, वेद मक्कासर आदि मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।